Satna News :राज्यमंत्री ने किया नारायण तालाब और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

सतना,मध्यप्रदेश।।प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने बुधवार को सतना पहुंचते ही शहर के नारायण तालाब और उसके पानी के बहाव से प्रभावित क्षेत्र का मौका निरीक्षण किया। सतना शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब की मेड फूटने से उतैली और निचले इलाकों में जलमग्नता हो गई थी।

राज्यमंत्री ने उतैली का भ्रमण कर प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों से भेंट की तथा नुकसानी का जायजा लिया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने प्रशासन के अधिकारियों से नियमानुसार क्षतिपूर्ति सहायता के प्रस्ताव तैयार मदद दिलाने के निर्देश दिये।राज्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान नगर निगम, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों और ठेकेदार तथा कन्सलटेंसी से तालाब की मेड के टूटने की वजह जानी।



उन्होंने कहा कि कल गुरूवार को प्रातः 10 बजे नगर निगम, स्मार्ट सिटी ठेकेदार, तकनीकी कन्सलटेंसी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर सबका पक्ष़्ा सुनने के बाद संबंधित एजेंसी पर जिम्मेदारी निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार, एसडीएम सिटी नीरज खरे, तहसीलदार सौरभ द्विवेदी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं ठेकेदार तथा कन्सलटेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here