सतना।।राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मैहर (maihar) में 4 मई को होना सुनिश्चित किया गया है । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार(reporter) परिषद रीवा संभाग के मैहर जिला इकाई की आवश्यक बैठक शुक्रवार दिनांक 28 अप्रैल 2023 को सर्किट हाउस मैहर में संभागीय अध्यक्ष श्री के जी शर्मा बबला की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संभागीय उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल व सतना(satna) जिला अध्यक्ष ऋषभ त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
बैठक का संचालन मैहर जिला अध्यक्ष सावन जायसवाल ने किया।बैठक में सर्व प्रथम संभागीय अध्यक्ष उपाध्यष एवम जिला अध्यक्ष का माल्यार्पण से स्वागत किया गया जिसके बाद मैहर जिला इकाई का सदस्यता अभियान चलाया गया वहीं आगामी 4 मई को मैहर मां शारदा देवी की पवित्र नगरी में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संचालित होने का निर्णय लिया गया सम्मेलन में पत्रकारिता एक चुनौती विषय पर एक कार्यशाला के साथ व नवनीत इकाइयों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।
इसे भी पढ़े – Satna में तेंदुआ का आतंक,रिहायसी इलाके में घुसे तेंदुए ने महिला व युवक पर किया हमला
एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान और देश और समाज के प्रति अपनी प्रतिभावान रुचि पत्रकारिता क्षेत्र में समाज हित में उठाए मुद्दों को लेकर जन हितैषी समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकारों का सूर्यवीर सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे।
सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए अभी क्लिक करे
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार रमेश विश्वकर्मा जितेंद्र पांडेय सैयद सलाउद्दीन चंद्र प्रताप जायसवाल दीपक तिवारी सोनू समीर खान तेज प्रताप कचरे अल्ताफ खान आनंद सावलानी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावन जयसवाल का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया ।