Satna times: सतना पुलिस की जमावट व प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिहाज से सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने जिला पुलिस बल में एक बार फिर फेरबदल किए हैं। एसपी ने इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षक स्तर तक के 53 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। नई जमावट में 3 थानों और 3 पुलिस चौकियों के प्रभार में भी बदलाव किए गए हैं।
एसपी कार्यालय से जारी तबादला आदेश के अनुसार रीवा से तबादले पर वापस सतना लौटीं इंस्पेक्टर वर्षा सोनकर को एक बार फिर जसो थाना की कमान सौंपी गई है। रीवा जाने के पहले भी वर्षा जसो थाना की प्रभारी थीं।पुलिस लाइन में रहे कमल नारायण बंजारे को ताला थाना का प्रभार सौंपा गया है जबकि ताला थाना इंचार्ज रहे एचएल मिश्रा को चित्रकूट थाना का प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर सुधांशु तिवारी के तबादले के बाद से चित्रकूट थाना खाली था
सोहावल चौकी की प्रभारी रहीं सब इंस्पेक्टर साधना कठेल को सिटी कोतवाली भेजा गया है जबकि पुलिस लाइन से रूपेंद्र राजपूत को सोहावल चौकी का प्रभार सौंपा गया है। पोड़ी चौकी प्रभारी रहे आकाश बागड़े को अमरपाटन भेजा गया है। उनके स्थान पर ताला थाना की मुकुंदपुर चौकी के इंचार्ज रहे एएसआई अरुण त्रिपाठी पोड़ी चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। मुकुंदपुर का प्रभार रामपुर थाना में रहे एएसआई शिवशरण दीपंकर को दिया गया है।सब इंस्पेक्टर सोमेंदु दत्ता कोलगवां से नागौद, छेदीलाल कोल पुलिस लाइन से कोलगवां,महेंद्र गौतम पुलिस लाइन से जसो, एलपी वर्मा कोतवाली से रामपुर और केशरी प्रसाद वर्मा थाना जसो से थाना सभापुर भेजे गए हैं।