Satna News : विंध्य प्रीमियर लीग T20 डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शहडोल बना चैंपियन

सतना।।नारायण त्रिपाठी फैंस क्लब द्वारा आयोजित विंध्य प्रीमियर लीग विंध्य क्षेत्र के मैहर नगरी में दूधिया रोशनी से नहाए हुए क्रिकेट ग्राउंड में पहली बार आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाए रोनाल्ड 38 विनय 26 रन बनाएं शहडोल की तरफ से वंदीत ने 3 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी शहडोल की टीम भी लड़खड़ाती हुई नजर आई लेकिन बल्लेबाजों ने धैर्य नहीं खोया और अंत में वंदित सत्यम और रितेश ने सूझबूझ से

शहडोल को 3 विकेट से चैंपियन बना दिया। मैहर के खेल प्रेमी दर्शक मैच केसाथ-साथ लेजर लाइट का प्रदर्शन देखकर वाह-वाह कर उठे और खचाखच भरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विधायक नारायण त्रिपाठी जी द्वारा विजेता शहडोल टीम को ₹500000(पांच लाख) चमचमाती ट्रॉफी एवं मेडल्स प्रदान किए गए। उपविजेता टीम को ₹200000(दो लाख) एवं मेडल्स प्रदान किए गए। शहडोल के ऑल राउंडर वंदित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार₹5000 कैश एवं मोमेंटो दिया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पंजाब के सलमान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज के रूप में स्पोर्ट्स बाइक प्रदान की गई। टूर्नामेंट में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को एवं पत्रकार साथियों को पुरस्कृत किया गया। खेल के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। विधायक नारायण त्रिपाठी जी ने कहा कि अगले वर्ष इससे भी अच्छा (आई पी एल) की तर्ज पर टूर्नामेंट कराया जाएगा एवं मैहर में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे विंध्य क्षेत्र के एवं मैहर के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें। एन टी एफ सी आयोजन कमेटी के संरक्षक नीरज गर्ग ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Exit mobile version