Satna News :एकेएस माइनिंग के वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी ऑफ द आईएमई जर्नल के मंच से नवाजे गए

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

Satna News MP :विनम्र,मिलनसार,अपने काम में हर पल तल्लीन, अनिल कुमार मित्तल अपने हर काम में समग्रता के लिए ख्यात हैं। पूर्व में एसईसीएल के सोहागपुर क्षेत्र से क्षेत्रीय महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपने अनुभव का लाभ खनन विभाग को दिया। एकेएस में अध्यापन कार्य में 8 वर्षों से अधिक समय से डॉ.अनिल मित्तल जुड़े हुए हैं। उनके विराट अनुभव में 10 से अधिक देशों का दौरा करना और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों में देश विदेश में अपने मौलिक शोधपत्र मित्तालजी ने प्रस्तुत किये हैं।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

हाल ही में खनन विभाग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने थाईलैंड,वियतनाम, दुबई का दौरा किया। उनकी समर्पित कार्यशैली, समर्पण,सर्वोत्तम शिक्षण,खनन विभाग को बढ़ावा देने और छात्रों को उनके प्रशिक्षण और नौकरियों में मदद करने के लिहाज से उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। एकेएस के चांसलर श्री बी.पी.सोनी जी के कर कमलों से आईएमई जर्नल द्वारा दिया गया सर्वश्रेष्ठ संकाय सदस्य पुरस्कार वैश्विक अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया ।


इसे भी पढ़े – Aaj Ka Satna Mandi Bhav – आज का सतना मंडी का भाव


उन्हें मिले इस सर्वोच्च शिक्षक अवार्ड पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,इंजी.डीन डॉ.जी.के. प्रधान,विभागाध्यक्ष डॉ.बी.के.मिश्रा समेत उनके सभी परिवार जनों और ईस्ट मित्रों ने उन्हें दीर्घ जीवन की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है। डॉक्टर अनिल कुमार मित्तल ने कहा की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विभूतियां के समक्ष मेरे काम का सम्मान मेरे लिए पूजा और प्रेरणा है। प्रो. अनिल कुमार मित्तल ने सभी सुधिजनों का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here