सतना।। मामला है सतना जिले का जहा फरियादी सुनील शुक्ला पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 33 वर्ष हाँजी ए.पी. बाबा एण्ड कंपनी कान्ट्रशन प्रा.लि. विराट नगर सतना दिनांक 28/06/2023 को रिपोर्ट किया कि दोपहर करीब 01.20 बजे विकाश कुमार सोनी उर्फ रवि निवासी बदवार थाना गुढ़ जिला रीवा का अपने अन्य साथ अन्य व्यक्तियो के साथ हाँजी ए.पी. बाबा एण्ड कंपनी कान्ट्रशन प्रा.लि. के आफिस विराट नगर सतना मे आया एकाउण्टेन्ट पी0 सुरेश के आँफिस मे घुस कर एकाउण्टेन्ट पी0 सुरेश को विकाश कुमार सोनी अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हे पकड़ कर जबरन खिचते हुए
आफिस से बाहर लेकर आये और कंपनी के अन्य कर्माचरियों के मोबाईल फोन छीन लिये उसके बाद अपने साथ लेकर आये कार मे बैठा कर चले गये है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 412/2023 धारा 363,365,34 भादवि का आरोपी विकास कुमार सोनी उर्फ रवि एवं अन्य के विरूद्ध पंजीबद्ध कर, अपहृत व आरोपीगण की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व मे टीम बनाकर रीवा की ओर भेजी गई एवं थाना गुढ़ जिला रीवा की पुलिस की सहयोग ली गई ।
इसे भी पढ़े – Satna :शव ले जाने नही मिला सरकारी शव वाहन तो पोटली बनाकर नातिन का पार्थिव देह ले गए दादा
अपहृत एकाउण्टेन्ट पी0 सुरेश को ग्राम बदवार थाना गुढ़ रीवा से आरोपीगण के कब्जे से सकुशल मुक्त कराया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण के कब्जे से घटना मे उपयोग वाहन कार व मोबाईल फोन तथा पिस्टल बरामद किया गया है । गिरप्तार आरोपीगण विकाश सोनी व मोहित यादव से पुछ ताछ करने पर घटना मे अन्य आरोपी दीपक सिंह परिहार , सौरभ सिंह परिहार एव भाईलाल यादव को घटना मे लिप्त होना पाये जाने पर मामले मे आरोपी बनाया गाया। गिरफ्तार आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हे केन्द्रीय जेल सतना भेजा गया । इस घटना मे उपयोग कार एक्सयूवी 300 क्र. MP 17 CD 7770 कीमती 1400000/- रूपय , 05 नग मोबाईल फोन कीमती 55000/- रूपय एवं घटना मे उपयोग पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर पुलिस ने बरामद किया है।
इसे भी पढ़े – MP News :सीएम का विवादित पोस्टर लगाते रंगे हाथ पकड़ा गया कांग्रेस कार्यकर्ता, एफआईआर दर्ज
इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी सिविल लाइन रूपेन्द्र राजपूत ,उप निरी सुभाषचंद्र वर्मा, उप बी0एल0 रावत , उप निरीक्षक अजीत सिंह, सउनि दीपेश पटेल, सउनि राजबहादुर सिंह, प्र0आर0 660 ब्रजेश सिंह, 177 वाजिद खांन, प्र0आर0 533 प्रवीण तिवारी, प्रआर0 743 विवेक दुबे, प्र0आर0 751 महेन्द्र साकेत, प्रआर0 637 दिलीप पाण्डेय, आर0 536 शिवम् शुक्ला, आर. 943 अंकेश मरमट , थाना प्रभारी गुढ प्रवीण उपाध्याय एवं स्टाफ शामिल रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक