Satna News :सरफिरे आशिक ने रीवा से सतना आकर घर में महिला पर चाकू से हमला व घर मे फेका बम,जाने क्या है पूरा मामला

SATNA NEWS, सतना।।सतना में एक सरफिरे आशिक ने ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे,, विवाहित महिला के सरफिरे आशिक ने पहले तो महिला को चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश की और जब उसका पति बीच-बचाव में पहुंचा तो उसके ऊपर बम से हमला कर दिया,, इस घटना में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है,, वही बम फेंकने से घायल महिला का पति और हमलावर सरफिरा आशिक भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है,, सभी को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत महादेवा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सरफिरे आशिक में पति पत्नी को जान से मारने की कोशिश की,, उसने पहले पत्नी को चाकू से मार कर घायल कर दिया और उसके पति पर बम फेंक दिया,, मिली जानकारी के मुताबिक दोनों घायल पति-पत्नी का नाम माधवी कोरी और छवि राज कोरी है दोनों रीवा के धोबिया टंकी के पास रहते थे।

इसे भी पढ़े – MP News :ट्यूशन टीचर का पति बना हैवान! फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप

पास में ही राजेश सोंधिया नाम का युवक रहता था,, जो माधुरी से एकतरफा प्रेम करने लगा,, बताया जा रहा है कि आरोपी ने माधुरी का अश्लील वीडियो भी बनाया था,, जिसे वायरल करने के नाम पर माधुरी को आए दिन ब्लैकमेल करता था,, आरोपी माधवी कोरी को उसके साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था।आरोपी राजेश से तंग आकर दोनों पति-पत्नी रीवा से आकर सतना में रहने लगे।बीते 10 दिनों से वह सतना के महादेवा में किराए के मकान में रह रहे थे,, इस बात का पता आरोपी को चला,, आज शाम आरोपी इनके घर चेहरे पर नकाब डालकर पहुंचा और घर मे घुसकर माधुरी के पेट पर चाकू से हमला कर दिया,, पति ने इस घटना को देखकर आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पति पर बम से हमला कर दिया।

इसे भी पढ़े – Singrauli News :संतोषजनक कार्रवाई न करने पर कप्तान खफा,तीन थाना प्रभारियों को नोटिस

इस घटना में आरोपी खुद भी बुरी तरह जख्मी हो गया,, घटना की सूचना लगते ही सतना सीएसपी महेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस मर्ज कायम कर अग्रिम कार्यवाही पे जुटी है।घटना की जानकारी लगते घटना स्थल पर सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पहुँचे।  इस घटना में पति-पत्नी समेत आरोपी इस घटना में बुरी तरह जख्मी हालत में थे,, तीनों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,, जिला अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को रीवा रेफर कर दिया है।मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version