Satna News : पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन मे एवं अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) महोदय एवं एसडीओपी चित्रकूट महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सभापुर निरी.रावेद्र द्विवेदी के नेतृत्व मे निम्नानुसार कार्यवाही की गयी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 05/02/2024 की शाम भारत फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी से जो समूह लोन का पैसा वसूल कर वापस ब्रांच कोटर जाते समय ग्राम डोमहाई स्वागत द्वार के पास चार बदमाशो द्वारा वसूली के 95000 रु. एवं टैबलेट लूट कर ले जाने से फरियादी पवन साहू पिता देवानन्द साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी हाल मेहती रोड बस स्टैंड के पास कोटर की रिपोर्ट पर अपराध धारा 392 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
दौरान विवेचना पुलिस टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से आरोपगणो की पता तलास लगातार करते हुये आज दिनांक 29.02.2024 को आरोपीगणो की पता तलास कर मामले सदर के कुल चार नफर आरोपीगण 1.सतेन्द्र सिंह 2.अंकू हरिजन ,3.सतीश वर्मा,4.छंग्गा वर्मा मे से तीन नफर आऱोपीगण 1.सतेन्द्र सिंह 2.अंकू हरिजन ,3.सतीश वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी एवं लूटे गये रकम एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन तथा लूट की रकम से खरीदी गई पल्सर मोटरसायकल जप्त किया गया ।
मामले सदर मे धारा 25/27 आर्म्स एक्ट ,11/13 एडी.एक्ट का इजाफा करते हुये गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।इसमे सराहनीय भूमिका निरी.रावेंद्र द्विवेदी , उनि. अशोक गर्ग , उनि.अजीत सिंह (सायवर सेल प्रभारी)सउनि.दीपेश पटेल (सायवर सेल) , सउनि.अरविंद सिंह ,सउनि.प्रभुनाथ तिवारी , प्र..आर. आशीष ,प्र.आर.प्रिंस गर्ग ,आर.शहंशाह ,आर.प्रशांत यादव , आऱ.अमोल सिंह ,आर.हिमांशु मिश्रा ,,सैनिक अंकित शुक्ला।