Satna News :सतना नागौद थाना के अंतर्गत पोड़ी चौकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी पदोन्नत किए गए हैं पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एसडीओपी नागौद व थाना प्रभारी नागौद के द्वारा पोड़ी चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी को स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति किया गया है।
बताया जाता है की अरुण त्रिपाठी तेज तर्रार और ईमानदार कार्यशैली के साथ विभिन्न थाना व चौकियों में रहते हुए मेहनत, लगन से महकमे में अपनी एक अलग जगह बनाई है। पोंडी चौकी प्रभारी के दौरान ही नशीली वस्तुओं के तस्करों ,तार चोर गिरोह को पकड़ना हो या अन्य मुद्दों को सुनना और मामलों का निपटारा का कार्य बखूबी करते हुए कई वारदातों के मामले आसानी से निपटाए है। अपराधी भी अब इनसे खौफ खाते हैं।