सतना,मध्यप्रदेश।। नागौद से मुल्जिम लेकर सतना न्ययालय में पेश करने ले जा रही पुलिस का बोलेरो बाहन सतना सोहाबल मोड मे पेड से टकराया जिससे वाहन में सवार तीन पुलिस कर्मी घायल बताये जा रहे है। वही आरोपी सूरज पटेल सुरक्षित बताया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मियों को सतना जिला अस्पताल भेजा गया है।
जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मियों की हालत गम्भीर होने के कारण रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में एसआई अरुण त्रिपाठी, आरक्षक क्रांति और पंकज मिश्रा बताये जा रहे है। वही घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, नागौद एसडीओपी (IPS) विदिता डागर, डीसीपी ट्रैफिक संजय खरे, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल सहित भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद। वही घायल कांस्टेबल क्रांति कुमार मिश्रा की रीवा एसजीएम एच पहुंचे ही हुई मौत।बहुत ही होनहार और कार्य के प्रति ईमानदार व्यक्ति थे क्रांति मिश्रा, फौज की नौकरी के बाद पुलिस विभाग मे दे रहे थे अपनी सेवाएं आज एक बहुत बहादुर सिपाही को हम सब ने खो दिया।
.