Satna News :रीनू मिश्रा को पीएचडी अवार्ड, इकोलॉजिकल स्टडी आफ एक्वेटिक प्लांट्स पर किया कार्य

सतना।। सतना जिले की  रीनू मिश्रा, पिता रोहिणी प्रसाद मिश्रा माता श्री मती सुशीला मिश्रा को पीएचडी अवॉर्ड हुई है ।उनकी पीएचडी का विषय वनस्पति शास्त्र में इकोलॉजिकल स्टडी आफ एक्वेटिक प्लांट्स डायवर्सिटी इन रिलेशन टू वॉटर क्वालिटी इन रीवा रहा। इस विषय पर उन्होंने अपनी मार्गदर्शक श्रीमती नीता सिंह, प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रीवा के सक्षम मार्गदर्शन में शोध कार्य पूरा किया।

Image credit by satna times

रीनू मिश्रा ने विभागाध्यक्ष डॉ राजश्री पांडेय एवं सभी शोध केंद्र जीडीसी के सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की उनकी पीएचडी पूर्ण होने पर उन्हें परिजनों अशोक कुमार द्विवेदी, देवकन्या द्विवेदी, राजू द्विवेदी,पति,सूची द्विवेदी, मिशिता द्विवेदी,बेटी,अमित कुमार मिश्रा और रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version