Satna News : पीएम आवास घोटाला रहिकवारा में राशि गबन के मामले में पीसीओ तथा सचिव निलंबित

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नागौद विकासखंड की ग्राम पंचायत रहिकवारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं देकर किसी अन्य व्यक्तियों के खाते में राशि डालकर फर्जी तरीके से आहरण के मामले में पंचायत समन्वय अधिकारी राजेश्वर कुजुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसी प्रकार कूटरचित दस्तावेजों से पात्र हितग्राहियों की राशि को अन्य खातों से फर्जी आहरण करने पर ग्राम रोजगार सहायक तथा प्रभारी ग्राम सचिव बृजकिशोर कुशवाहा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

यह भी पढ़े – PM आवास घोटाला : पीएम आवास योजना में 66 लाख का घोटाला,पूर्व सरपंच समेत जीआरएस एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

ग्राम पंचायत रहिकवारा के प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी और अनियमितता, शासकीय राशि के गबन के आरोप में पंचायत समन्वय अधिकारी राजेश्वर कुजूर और ग्राम रोजगार सहायक बृजकिशोर कुशवाहा के खिलाफ थाना नागौद में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 409, 420 तथा 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here