Satna News :आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति के द्वारा लगातार रक्तदान की मुहिम जारी है आज का रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण रक्तदान है क्योंकि आज का जो रक्तदान हुआ है वह गजेंद्र सिंह और प्रातिभा सिंह जी द्वारा किया गया है गजेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार है।
पति और पत्नी ने समाज के लिए मिसाल पेश की है उन्होंने अपनी बिटिया गरिमा सिंह के जन्म दिवस पर रक्तदान कर एक जीवन प्रदान किया है यह बहुत अच्छी सोच है जिसे लगातार हम समाज में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं आप अपने दिन को यादगार बनाने के लिए जन्मदिवस या कोई भी ऐसा दिन हो जिसे यादगार बनाना है उसमें आप आगे आए और रक्तदान करें हम गजेंद्र सिंह जी और प्रातिभा सिंह एवं उनकी बिटिया गरिमा सिंह जी की दीर्घायु की मनोकामना करते हैं एवं उनकी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।