Satna News :एकेएस के योग विभाग के छात्रों का पेपर प्रेजेंटेशन। मोनाड यूनिवर्सिटी हापुर में आईसीपीआर,मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित थी कार्यशाला। एकेएस के योग विभाग के छात्रों का पेपर प्रेजेंटेशन सराहनीय रहा। इसका आयोजन 26 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का शीर्षक योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी रहा।
कार्यशाला में योग विभाग के सहायक प्रध्यापक डॉ. गणेश प्रसाद गुप्ता एवं छात्र जीतेन्द्र सिंह, कल्पना सिंह,अनुराग पांडेय और निशा त्रिपाठी ने भाग लिया, शोध पत्र का वाचन और प्रस्तुतीकरण किया गया।कार्यक्रम मोनाड यूनिवर्सिटी हापुर में आईसीपीआर, मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित था। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने योग विभाग को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सराहना की है।