सतना ,मध्यप्रदेश।।सरकार (government) एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के कई बड़े बड़े वादे कर रही है और शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने पर जोर दे रही है वही दूसरी और शहर मे कई जगहों के नालो की सफाई समय पर न होने से इनमें जमा गंदा पानी और नाले को खुला छोड़ देना लोगो के लिए जीव का जंजाल बना हुआ है।
सतना शहर में नगर निगम अधिकारियों-कर्मचारियों की अनदेखी के चलते बिरला रोड स्थित (birla road) नवरंग पार्क कालोनी (navrang park colony satna) में खुला नाला लोगो के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। लम्बे समय से इस खुले पड़े नाले को नगर निगम बड़े हादसे का आमंत्रण देने के इंतजार में है। इससे राहगीरों के साथ यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चों एवं आवारा पशुओं, बेजुबान जानवरो के लिए भी खतरा बना हुआ है। इस बारे में कालोनी के लोगों ने नगरनिगम में कई बार शिकायत की है।लेकिन रहवासियों को नगर निगम के द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नही लगा है। खुला नाला लोगों व स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना है।
कालोनी में रहने वाले दुकानदार सौरभ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खुले नाले के कारण काफी दुर्गंध आती है इससे हमें और हमारे परिवार वालो बीमारी फैलने का खतरा भी है, साथ ही यहाँ पर आए दिन इस नाले में गाय और कुत्ते गिरते रहते है।इसकी शिकायत भी हमारे द्वारा नगर निगम में और वार्ड पार्षद को की गई लेकिन समस्या जस की तश बनी हुई है।
कालोनी के रहवासी विश्व कुमार वर्मा ने बताया कि इस खुले नाले के कारण यहां आए दिन घटनाएं होती रहती है, कई बार यहाँ आवारा मवेशी इस नाले में गिर चुके है। नाले की साफ-सफाई भी नियमित रूप से नहीं हो रही है। बारिश के दिनों में पानी और भर जाता है। इससे बदबू तो बढ़ती ही है, साथ ही मच्छर आदि भी पनपते हैं।इस नाले को ढक दिया जाए तो हम कालोनी वालो को काफी हद तक निजात मिल सकेगा।