Satna News :अभाविप द्वारा कन्या महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

सतना।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों को लेकर ही चलता हैं जिसके निमित्त आज शासकीय कन्या महाविद्यालय को की ज़िले भर में छात्राओं के लिए जाना जाता हैं लेकिन समस्याएं ही बनी रहती हैं।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

जिसको लेकर अभाविप सतना नगर के द्वारा प्रमुख समस्या जैसे कि साफ-सफ़ाई,सेनेटरी वेंडिग मशीन,प्रसाधन व्यवस्था,कक्षाओं को वीरांगनाओं के नाम से चिन्हित किया जाना,खेल मैदान,लाइब्रेरी की व्यवस्था सुधारना,पेयजल व्यवस्था जैसी अन्य मांगों को लेकर प्राचार्या महोदय को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है ।

देखे वीडियो

साथ ही यह भी कहाँ की अगर हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीँ होती हैं तो हम आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे,जिसमें मुख्य रूप से अनुष्का निगम,शिप्रा बागरी,पारुल सिंह, रिचा पांडे, वर्षा दहिया,महिमा पांडे,शगुन त्रिपाठी आदि अन्य छात्रा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here