Satna News : श्री जी कान्हा ग्लोबल फाउण्डेशन की समर कैंप (स्पोर्ट्स) की बैठक संपन्न

सतना।। सतना श्रीजी कान्हा ग्लोबल फाउंडेशन की तत्वाधान में एक समर स्पोर्ट्स के लिए आवश्यक बैठक श्रीजी कान्हा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख अतिथि डॉ. योगेंद्र सिंह अध्यक्षता धनजय सिंह एवं विशेष अतिथि का रूप में ओमप्रकाश गुप्ता सालिंग विश्वकर्मा ( फुटबॉल कोच) सुदीप सिंह (राष्ट्रीय खिलाड़ी कबड्डी )(सतना टाइम्स का ऐप डाऊनलोड करने के लिए अभी क्लिक करें) मिथिलेश चतुर्वेदी (कोच कबड्डी) जीतू तिवारी (खो खो संघ सचिव संजीब टैंडन्ट (सचिब हैंडबॉल) आराधना त्रिपाठी (विश्वविद्यालय खिलाड़ी महिला कवड्डी) शिवम् सिंह चंदेल, चक्रेश यादव (एथेलेटिक खिलाडी अवनीश सिंह (नेट बॉल) अशुल विस्वकर्मा शुवम सिंह (कवड्डी) रहे उक्त कार्यक्रम में सर्व सम्मत से समर कैंप के लिए सैक्टर लेवल पर लगाने की लिए ग्रामीण अंचलो रुपरेखा है।

की गयी समर कैंप में मुख रूप से खो खो फुटबॉल कबड्डी हैंडबॉल एथेलेटिक्स को शामिल किये गए कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे धनञ्जय ने बताया की ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभा को निखारने हुआ प्रतियोगिता के माध्यम से आगे बढ़ाने पर जोर दिए जायेगा।

https://www.instagram.com/reel/CpJtYmfgi20/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

पर सकिचित कोचों द्वारा खिलाड़ियों को खेल की बारिकीअ सिखाया जायेगा साथ ही समय समय पर सेक्टर लेवल ब्लॉक लेवल वा जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगी कार्यक्रम की सफल संचरण ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here