Satna News :स्कूल परिसर में शराब की बोतलें,सुरा प्रेमियों ने शिक्षा के मंदिर को ही बनाया शराबखोरी का अड्डा

Image credit by satna times

सतना,मध्यप्रदेश(अनुपम दाहिया)।। सतना। जिले के उचेहरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहटी गांव का साशकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाम होते ही शराबखोरी के अड्डे में तब्दील हो जाता है। शराबी रात में  वे वहीं शराब पीते हैं और खाली बोतल पाउच फेंक देते हैं। सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचते हैं, तो यहां परिसर में फैली शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास और बीड़ी, सिगरेट के ठूंठ पड़े मिलते हैं। इससे बच्चों के दिमाग पर गहरा असर पड़ रहा है।

Image credit by satna times

स्कूल परिसर के आस-पास बिक रही अवैध शराब

बताया गया कि स्कूल के आस-पास धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सुबह जब बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं, तो यहां   स्कूल के मैदान , यहां तक कि कक्षा के अंदर के दरवाजे में शराब की बोतल और डिस्पोजल पड़े मिलते है जिसे पहले वहां से हटाते हैं। इस तरह के हालातों को देखकर स्कूली बच्चों के दिलो दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि शिक्षा का माहौल भी खराब हो रहा है। बच्चों के माता-पिता और ग्रामपंचायत के जिम्मेदारों का कहना है स्कूल के आस-पास धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री होती है।  इसी वजह से सुरा प्रेमियों ने स्कूल परिसर को शराबखोरी का अड्डा बना लिया है।

यह भी पढ़े – Video :राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण,अस्पताल में गंदगी देख भड़की राज्यमंत्री,कहा….

इनका कहना है

आए दिन स्कूल परिसर में शराब की बोतलें डिस्पोजल मिलता है। कई बार यहां फूटी हुई बोतलों के कांच के टुकड़ों को साफ कराया गया है। इस संबंध में पूर्व में मौखिक रूप से बीईओ को अवगत कराया गया था अब लिखित रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत में जानकारी दी गई है।-
वीणा सिंह परिहार (प्राचार्य शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरहटी)

इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी
रामनरेश पटेल (विकासखंड शिक्षा अधिकारी उचेहरा)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here