Satna news :सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर पैसा कमाने की चाहत और रील(reel) बनाने का शौक सतना के ऑटोनॉमस कॉलेज के छात्रों पर भारी पड़ गया है। सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर डांस करते हुए रील बनाने के आरोप में आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के कटनी छोर पर डांस करते हुए उनकी एक रील बनाई गई और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई. आरपीएफ सतना ने अपलोडिंग के मामले में सख्ती दिखाई है।
आरपीएफ ने रील में दिख रहे टिकुरिया टोला निवासी विशाल प्रसाद विश्वकर्मा (28) और रामवन निवासी 20 वर्षीय युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरपीएफ ने दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर बुलाकर पूछताछ की है.
गौरतलब है कि आरपीएफ की कार्रवाई के दायरे में आए युवक-युवतियां सतना डिग्री कॉलेज के छात्र हैं. हाल ही में इन्हीं छात्रों ने गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज के कैंपस के अंदर एक डांस वीडियो भी बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिस पर कॉलेज प्राचार्य ने उन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दी।
इसे भी पढ़े – सड़क हादसे में सतना के तीन श्रद्धालुओं की मौत, विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने गए थे डोंगरगढ़
कॉलेज से झटका लगने के बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन को अपना डांस स्टेज बनाया। उन्होंने कई अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी वीडियो बनाए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।