Satna News :एकेएस यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में इंडक्शन,एस.के.पालो,उप लोकायुक्त एम.पी.का मिला सानिध्य

सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में नवप्रवेशी स्टूडेंट्स के लिए इंडक्शन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में एस.के.पालो,उप लोकायुक्त एम.पी.का सानिध्य मिला। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के डीन डॉ.सुधीर जैन ने किया।अतिथि परिचय सूर्यनाथ सिंह गहरवार ने दिया। एस.के.पालो,उप लोकायुक्त एम.पी ने सर्वप्रथम विधि विभाग के नव प्रवेशी स्टूडेंट्स को लगन मेहनत के साथ तुलनात्मक अध्ययन करने की सलाह दी।

स्टूडेंट को कठिन मेहनत के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि जब आप मेहनत करते हैं तो आप लक्ष्य तक जरूर पहुंचते है। दूसरे सेशन में उन्होंने वैकल्पिक विवाद समाधान पर चर्चा की।उन्होंने आर्बिट्रेशन, कंशिलियेशन,अवार्ड, डिक्री,मीडिएशन,लोक अदालत के कार्यों का विस्तार से खाका स्टूडेंट के समक्ष खींचा। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मिडिएशन पर सद्भाव पूर्ण और न्यायपूर्ण समाधान पर फिल्म दिखाई गई। जो स्टूडेंट के लिए काफी प्रेरक और जानकारी पूर्ण रही। शीघ्र किफायती और सही निर्णय पर फिल्म मीडियेशन पर केंद्रित रही जो स्टूडेंट्स को सीखने के लिए काफी महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि से विधि विभाग के स्टूडेंट्स में सवाल किए जिनके जवाब उन्होंने विधिपूर्वक मंच के माध्यम से दिया। कार्यक्रम में कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी,विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपाडे ,प्रति कुलपति (प्रशासनिक ) डा.आर.एस.त्रिपाठी ,प्रति कुलपति (विकास) डा.हर्षवर्धन, विधि संकाय डीन डा.सुधीर जैन,डायरेक्टर अमित कुमार सोनी, बृजेंद्र सोनी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,जी.पी. रिछारिया, हरिशंकर कोरी ,विनय पाठक,शशीकांत दुबे,प्रशांत तिवारी,विधि सभरकर सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री एस. के.पालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here