SATNA NEWS, सतना ।।बारिश के मौसम में यदि आपको लोक निर्माण विभाग संभाग सतना की सड़कों पर गड्ढा दिखाई देता है तो तत्काल विभाग को इसकी सूचना दें, ताकि सड़क पर मिले उस गड्ढे को भरवाया जा सके या क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हो सके।
लोक निर्माण विभाग संभाग सतना के कार्यपालन यंत्री मनोज द्विवेदी ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान नागरिकों से मिली सूचना पर विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत या गढ्ढे भरने का कार्य शीघ्र कराया जायेगा।
वारिश के मौसम में यदि आपको लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग सतना की सड़कों पर गड्ढा दिखाई देता है तो तत्काल क्षतिग्रस्त सड़क की जानकारी विभाग या नोडल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह को मो.न.- 9131376602 में दे।ताकि गड्ढे को भरवाया जा सके या क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हो सके ।#JansamparkMP pic.twitter.com/tbRFmOhkK0
— Collector Satna (@Collector_Satna) July 20, 2023
उन्होंने आम नागरिकों से लोक निर्माण विभाग संभाग सतना के क्षेत्राधिकार अंतर्गत सड़कों में हुये गड्ढों या क्षतिग्रस्त सड़क की जानकारी नोडल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह को उनके मोबाइल नम्बर 9131376602 पर देने का आग्रह किया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक