सतना,मध्यप्रदेश।। सतना जिले में सीमेंट प्लांट का हब मैहर है जहां 3 बड़े सीमेंट प्लांट स्थापित है, एमपी बिरला सीमेंट सड़ेरा प्लांट में भदनपुर सड़ेरा घोरवाई सलैया के सैकड़ों ग्रामीणों ने जन समस्या को लेकर प्लांट प्रबंधक के नाम छः सूत्रीय ज्ञापन सौंप सात दिवस के अंदर निराकरण करने कि मांग की! ज्ञापन कर्ताओं ने बताया कि एमपी बिरला सीमेंट प्लांट में चलने वाले ओवरलोड वाहनों से आए दिन दुर्घटना होती हैं ग्रामीण सड़कें जर्जर हो चुकी है।
प्लांट प्रबंधक को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती, खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आ रही हैं धूल की धुंध के कारण आसपास के खेत में लगी फसल खत्म हो जाती है,
एमपी बिड़ला सीमेंट प्लांट से शांतिपुर गांव अत्यधिक प्रभावित है जिसका सर्वे प्रशासन की उपस्थिति में कराया जाना चाहिए आज वहां के लोगों की मंशा अनुसार एमपी बिरला सीमेंट प्लांट अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत व्यवस्था कराएं!