सतना,मध्यप्रदेश।।अग्रोहा मे खुश हाली देख देवराज इंद्र ने जलन मे वर्षा बन्द कर दी अग्रोहा मे सुखा पड़ गया तब अग्रसेन जी अपने तीर से प्रहार कर कई जलाशय तैयार कर दिया तब इंद्र देव और नाराज हो कर उनके प्रकोप से अनाज पैदा होना बन्द हो गया अकाल पड़ गया तब अग्रसेन जी ने माता लक्ष्मी जी का ध्यान कर तक किया, जिससे माता जी प्रकट हो कर एक रथ प्रदान किया जिसपर इंद्र के बज्र का भी असर नहीं हो सकता था।
माता लक्ष्मी जी द्वारा प्रदान रथ मे सवार हो कर इंद्र को युध्य के लिए लालकरते है,और युध्य मे इंद्र को परास्त कर दिया।अग्रसेन जी के चरित्र वर्णन मे बताया कि अग्रसेन जी जैसा बोलते थे उसे अपने जीवन में अपनाते भी थे।
कथा मे आज की विशिष्ट उपस्थित
सतना सांसद गणेश सिंह, सतना महापौर योगेश जी, सेवड़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल जी, सुभाष चन्द्र अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दतिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मोसमि बैनर्जी, अध्यक्ष लीनस् विंध्य्, ज्योति चमडिया मारवाड़ी समाज, रतनेश जी अमरपातन, प्रमित् अग्रवाल देवेंद्र नगर, प्रो हरि ओम अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, हेमचन्द् जयस्वाल,नागौद से आयुष अग्रवाल ,पवन अग्रवाल , जय दीप अग्रवाल, ओम अग्रवाल, रमेश चन्द्र अग्रवाल, हिंदू पर्व समिति से राम अवतार चमडिया, ऋषि अग्रवाल, मनमोहन महेश्वरी, संदीप चमदिया, लखन केशर्वानी, त्रिलोक नाथ जी, हरि ओम गुप्ता बलराम शुक्ला, विभाष बनर्जी, ओम प्रकाश जी, राजकुमार सिंह अशोक खनेचा, अशोक गुप्ता मैहर से राजेश अग्रवाल , प्रकाश अग्रवाल रहे।