SATNA NEWS सतना।।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित वेंकटेश मंदिर में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भव्य शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चतुर्वेदी पालन स्पीकर नगर निगम सतना एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा न्यास की प्रमुख मनीषा सिंह की गरिमामई उपस्थिति में हुआ।(SATNA TIMES का ऐप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे) स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन ने कहा कि जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा किया जा रहा है जिसके माध्यम से युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। आने वाले समय में उन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में उन्हें यह स्थान दिलाना है।
सेवा न्यास की महिला प्रमुख मनीषा सिंह ने कहा कि सेवा न्यास के मार्गदर्शक परम पूज्य दादाजी के सपनों को साकार करने के लिए हम सब दद्दा जी की प्रेरणा से हमेशा से ही ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करते रहे।कार्यकर्ता दिन रात एक करके उनके बताए गए मार्ग पर चल रहे हैं और उनके सपनों को साकार कर रहे हैं।रवि द्विवेदी ने बताया है कि सतना जिले की बीस ग्रामीण टीमों के 240 खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपने कौशल का परिचय देंगे। शनिवार एवं रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में श्री वेंकटेश क्लब और पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सभी महानुभावों को मनोबल बढ़ाने हेतु आमंत्रित किया है । ज्ञातव्य हो कि पिछले साल भी पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सौजन्य से आयोजित यह जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट हो रहा है।आज इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों को अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़े – Satna News : डॉक्टर रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोरवारा में बड़ी धूम धाम से मनाई गई संत की गाडगे जयंती
श्री व्यंकटेश क्लब द्वारा निशुल्क वॉलीबाल का प्रशिक्षण दिया जाता है
इस वर्ष 2 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में व 3 खिलाडी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं तैयारी का जायजा लेने न्यास की टीम निरंतर मैदान पर जाकर बारीकी से विचार कर रही है।पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सभी महानुभावों से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें ।
इनकी रही उपस्थिति
सेवा न्यास के अजय मिश्र, बलराम गुप्ता, गोपाल मधु बालमिक, नितिन मिश्रा, प्रीती त्रिपाठी, सीलम सैनी, अतुल सिंह, आनंद नारायण शुक्ला, बाबूलाल पांडेय, अजय द्विवेदी, लालन सिंह, आशीष तिवारी एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।