Satna News :एकेएस के पांच छात्र अल्ट्राटेक में चयनित

Satna News :ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की पवन कुशवाहा, आविष्कार श्रीवास्तव, बीटेक इलेक्ट्रिकल,अंकित कुमार त्रिपाठी,आयुष विश्वकर्मा, राहुल रजक बीटेक मैकेनिकल के छात्रों को चयन में सफलता मिली है। बालेंद्र ने बताया की अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, मुंबई में स्टूडेंट को अच्छे पैकेज और भविष्य में विकास के मौकों के साथ चयन का मौका मिला है।

ट्रेनी इंजीनियर पद पर इन्हे भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी जो भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट और सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता है उसमे कार्य अवसर मिलना कैरियर उन्नति के लिए बड़ा मौका है। इस सीमेंट प्लांट की स्थापित क्षमता 152.70 मिलियन टन प्रतिवर्ष और बिक्री मंत्र 119 मिलियन टन प्रतिवर्ष है। विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी और विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स ने पांचो छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here