Satna News :राज्य कर के वृत्त एक कार्यलय में लगी आग ,दस्तावेज जलकर राख

सतना,मध्यप्रदेश।। सिटी कोतवाली थाना के पीछे रामना टोला में श्रीराम नेमा के किराए के मकान में संचालित सहायक आयुक्त राज्य कर सतना वृत्त-1 के कार्यालय में बीती रात अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को आग भड़क गई भोर में यहां कार्यरत चौकीदार पंकज ने देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचित किया , सूचना पर फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से कार्यालय में आग लग गई, लेकिन फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।

खाक हो गए महत्वपूर्ण दस्तावेज

जानकारों ने बताया कि शहर सबसे अधिक व्यापारियों वाला कार्यालय है। और अग्निकाण्ड में वृत्त 1 के अंतर्गत आने वाले हजारों व्यवसायियों के कर अदायगी संबंधी रिकार्ड, नोटिस छापामारी के बाद की गई वसूली, समझौता आदि के विवरणों की जानकारी इसके अलावा अद्यतन रिकार्ड, कार्यवाही के रिकार्ड आदि बस्ते में बांध अलमारियों के ऊपर रखे गये थे। इसके अलावा कई कंप्यूटर सिस्टम भी जलकर राख हो चुके है।



जीर्ण -शीर्ण हालत में है कार्यालय भवन

बताया गया की यह भवन कई वर्षों से श्रीराम नेमा के मकान में संचालित है। और कुछ वर्षों से देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो गया है। अर्द्धशतक से अधिक समय से बने इस भवन में बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है,कई बार प्लास्टर भी टूट कर गिर जाता है।श्री नेमा द्वारा कई वर्ष पहले ही भवन खाली करने पत्र लिखा गया है पर विभाग के अधिरियो की अनदेखी बनी हुई है। कभी भी धाराशाई जो सकता है जर्जर भवन।

Exit mobile version