Satna News :अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में नशा मुक्ति कार्यक्रम संपन्न

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

सतना।।सामाजिक न्याय विभाग, सतना के साथ मिलकर सतत सहायम् फाउंडेशन ने धवारी ने स्थित अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में नशा मुक्ति कार्यक्रम संपन्न किया। छात्रावास अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह जी के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान की नोडल ऑफिसर श्री मती पुण्यवती गुप्ता तथा जिला कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख श्री के. के. शुक्ला जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सतत सहायम् फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रद्धा पाठक द्वारा बालक छात्रावास में नशा मुक्ति कार्यक्रम संपन्न किया गया।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

जिसमें श्री के. के. शुक्ला द्वारा बच्चों को नशा ही नाश का कारण कैसे है यह कई उदाहरणों के साथ समझाया और तत्काल सर्वे भी किया। एसएसएफ अध्यक्ष श्रद्धा पाठक ने बच्चों को नशे की लत फैलने के कारण और उससे बचाव के साथ इस फैलाव की रोक में सहयोग हेतु मार्गदर्शित किया। नोडल ऑफिसर श्री मती पुण्यवती गुप्ता ने बच्चों को नशे से बचाव के विषय में जानकारी दी। अंत में नशे से बचाव से जुड़े बच्चों के सवालों के जवाब देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here