Satna News :एकेएस के डॉ. साकेत कुमार को पीएचडी अवार्ड

एकेएस के डॉ. साकेत कुमार को पीएचडी अवार्ड।

Satna News : एकेएस के बेसिक साइंस के फैकल्टी डॉ. साकेत कुमार को पीएचडी अवार्ड हो गई है। उनके थीसिस का शीर्षक सौर चक्र 23 और 24 के दौरान प्रमुख भू-चुंबकीय तूफानों और हेलिओस्फेरिक घटना के साथ उनके संबंध का अध्ययन है।उनकी पीएचडी भौतिकी विभाग एपीएस विश्वविद्यालय रीवा से संपन्न हुई है। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर पी.एल.वर्मा की देखरेख में किया है।

एकेएस के डॉ. साकेत कुमार को पीएचडी अवार्ड।

डॉ.साकेत कुमार के शोध ने सौर गतिविधि और भू-चुंबकीय तूफानों के बीच जटिल अंतःक्रियाओं पर नई रोशनी डाली है, जिससे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की गतिशीलता और सौर ज्वालाओं और कोरोनल मास इजेक्शन के प्रति इसकी प्रतिक्रिया में अंतर्दृष्टि प्रदान की है। प्रति-कुलपति अनत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. चोपड़े, डीन,बेसिक साइंस संकाय, प्रो.आर.एस.निगम,डॉ.ओ.पी. त्रिपाठी,अध्यक्ष,भौतिकी विभाग,डॉ.दिनेश मिश्रा, समन्वयक, बुनियादी विज्ञान,डॉ. शैलेन्द्र यादव, प्रमुख, रसायन विज्ञान विभाग,डॉ.श्रद्धा अग्रवाल, प्रमुख, गणित विभाग ने पीएचडी पूरी करने पर डॉ. कुमार को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here