Satna News :जिला पंचायत सीईओ ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के दिए निर्देश

satna news, सतना।। सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने कहा कि डी श्रेणी में शामिल विभागों के प्रमुख अधिकारी का वेतन काटा जायेगा। उन्होंने टीएल बैठक में सीएम हेल्पाईन के प्रकरणों के निराकरण में टॉप श्रेणी के विभागों के कार्यालय प्रमुखों को बधाई दी।

Satna News :जिला पंचायत सीईओ ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के दिए निर्देश
Image credit social media

बैठक में निर्देश दिये कि बी ग्रेड के विभाग ए ग्रेड में आने के लिए सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करे। साथ ही पुराने प्रकरणों को निपटाने के प्रयास करे। जो प्रकरण फोर्स क्लोज करने वालेे होे। उन प्रकरणों को फोर्स क्लोज कराये। सीईओ जिला पंचायत ने सीमांकन, अतिक्रमण हटाने संबंधी समस्याओं को निराकरण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ-योजना के तहत प्राइवेट संस्थाओं को रजिस्टर्ड कराने तथा रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाये।

इसे भी पढ़े – MP : संभावित भारी बारिश को देखते हुए पीएम का कार्यक्रम स्थगित, सीएम ने कहा कार्यक्रम की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी

टीएल बैठक में समाधान आनलाइन की समीक्षा के दौरान एल-1, एल-2, एल-3 एवं एल-4 की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना फेज-4 की तहसीलवार समीक्षा, ईकेवायसी, एनपीसीआई, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन, खाद्याान्न वितरण, मध्यान्ह भोजन, संबल 2.0 योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इसी प्रकार लाडली बहना सेना का गठन करने, लाडली बहना योजना के तहत जिन बहनों को योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है,(सतना न्यूज़ लाइव)

इसे भी पढ़े – Satna की बेटी को बैंगलोर में मिला नारी शक्ति 2023 सम्मान

उनके खाते बैंकों से बायोमैट्रिक अथवा ओटीपी के माध्यम से अपडेट कराकर केवायसी का प्रकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। समय सीमा प्रकरणों की बैठक में सीईओ ने सीएम भू-आवासीय अधिकार योजना, खाद्यान्न आवंटन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण, सीखो-कमाओ योजना, आयुष्मान ग्राम सभा, आईटीआई के प्रवेश प्रक्रिया सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। बैठक में निगमायुक्त राजेश शाही, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम आरती यादव, नीरज खरे, सुधीर बैक, राजेश मेहता, सुरेश जादव, डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी सहित विभाग प्रमुख अधिकारी, जनपद के सीईओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here