Satna News :प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बेटियों के लिए पुस्तकालय लोकार्पित

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

SATNA NEWS, सतना।। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि महिला सशक्तीकरण से बालक और बालिकाओं के बीच सामाजिक भेदभाव मिटता है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए सफलता की शुभकामनायें दी। कलेक्टर श्री वर्मा ने सशक्तवाहिनी के अन्तर्गत सतना जिले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के उद्देश्य से संचालित नवीन बैच का शुभारंभ किया।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता के लिए पुस्तकालय और कार्यालय परिसर में बिटिया की बगिया में वृक्षारोपण कर शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रतिभागियों से कहा कि निर्धारित समय अंतराल में नियमित रूप से एकाग्र होकर तैयारी करें। राज्य शासन की बालिका और महिला कल्याण की योजनायें उन्हें आगे बढ़ने के लिए अनंत आकाश उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
श्रीमती नेहा चौधरी और बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर बालिकाओं की हौसला आफजाई की। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा ने अपनी ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तिका का सेट और टी शर्ट भेंट की।

https://www.instagram.com/p/CwHdP0oomTN/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सतना जिले में यह 10 वां बैच प्रारंभ किया जा रहा है। अब तक की बैचों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं ने कई विभागों में नियुक्ति पाकर दायित्वों का निर्वहन कर रही है। वहीं अनेक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा से खेल एवं अन्य विधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। सभी बालिकायें ग्रामीण परिवेश से ही आती है। उन्होंने बताया कि इस बैच के लिए 400 बालिकाओं के आवेदन पंजीयन किये गये थे। जिसमें मेरिट में क्वालिफाई 100 बालिकाओं का चयन किया गया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here