Satna News : सतना जिले में 3 करोड़ 7 लाख की पूर्ण 7 नल जल योजना शामिल

सतना ।।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बुरहानपुर जिले से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नल जल योजना से शत-प्रतिशत घर कवर हो चुके बुरहानपुर जिले को ‘‘हर घर जल जिला’’ घोषित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के अन्य जिलों में स्थापित और पूर्ण हो चुकी 945 नल जल योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। सतना जिले की 3 करोड़ 7 लाख रुपये लागत की कुल 7 रेट्रोफिटिंग की नवीन नल जल योजना लोकार्पित हुई हैं।

‘‘हर घर जल’’ योजना के लोकार्पण का जिला स्तरीय समारोह जिले की सबसे बड़ी पूर्ण योजना सोहावल विकासखंड में ग्राम पंचायत रामस्थान में 121 लाख 46 हजार रुपए लागत की नल जल योजना के लोकार्पण स्थल पर आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रधान सुधा सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह, जियोस सदस्य नीरज शुक्ला, एसडीएम सुरेश जादव, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई रावेंद्र सिंह, जिला समन्वयक आत्म प्रकाश चतुर्वेदी सहित सरपंच रामवती सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पप्पू एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति और ग्रामवासियों की उपस्थिति में धूमधाम से वर्चुअल लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री श्री चौहान के बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस मौके पर लोकार्पण के पूर्व ग्राम की महिलाओं द्वारा सिर पर कलश दीप रखकर पेयजल स्त्रोत से लेकर कार्यक्रम स्थल पानी की टंकी के पास तक कलश यात्रा भी निकाली गई।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल का जल का सपना साकार हुआ है। महिलाओं का आधा समय पानी की व्यवस्था करने में खर्च होता था। अब उन्हें घर में ही नल की टोंटी से जल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की महिला, स्व-सहायता समूह की बहने नल जल योजना को बेहतर ढंग से चलाएं। नियमित रूप से जल कर की वसूली करें और ग्रामीण जन इसे अपनी योजना मानकर संरक्षण, संचालन कार्य करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना का जल स्त्रोत भरा रहे और हर महीने पानीदार रहे। इसके लिए पानी को व्यर्थ नहीं बहायें, जल स्त्रोत के रिचार्ज के लिए पानी रोकने की संरचना भी बनाएं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 तक प्रदेश के हर घर में टोंटी वाले नल का जल पहुंचा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज के पुनीत अवसर पर प्रदेशवासी पानी को बचाने, संरक्षण करने और भू-जल स्तर में वृद्धि करने का संकल्प लें।कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रावेंद्र सिंह ने बताया कि रामस्थान में 121 लाख 46 हजार लागत की नल जल योजना से अब तक 667 घरों में नल कनेक्शन किए गए हैं। योजना में 150 किलोलीटर क्षमता की टंकी और 40 किलोलीटर का संपवेल बनाया गया है और 11 किलोमीटर लंबाई की पाइप लाइन बिछाई गई है।
रामस्थान की इस नल जल योजना में 738 परिवार लाभान्वित होंगे। सतना जिले की 7 पूर्ण हो चुकी नल जल योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया। जिनमें मझगवां विकासखंड की 43.73 लाख की पचली कला, सोहावल विकासखंड की 24.21 लाख की मांद, 121 लाख 46 हजार की रामस्थान, 27.53 लाख की मोहन्ना, 28.10 लाख की खम्हरिया तिवरियान, 31.69 लाख की मदनी और 30.57 लाख की बराज नल जल योजना शामिल है।
जब कलेक्टर और अतिथियों ने पिया टंकी का जल
    ‘‘हर घर जल’’ ग्राम रामस्थान की नल जल योजना के लोकार्पण पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि अतिथियों के पीने के लिए बोतल बंद पानी रखा गया था। कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर अतिथियों और स्वयं के लिए लाया गया बोतलबंद पेयजल हटाकर नल जल योजना की टंकी से निकला पेयजल ही सभी अतिथियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी ने नल जल योजना का पेयजल ही इस्तेमाल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here