सतना।।ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सोहावल विकासखंड की ग्राम पंचायत बराकला के उप स्वास्थ्य केंद्र, राशन दुकान एवं ग्राम विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत अमिलिया में ग्रामीणों की चौपाल में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्वनी जायसवाल भी उपस्थित रहे।
बराकला के भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र बराकला और शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंद पाई गई। कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बेरिया कोलान बस्ती का भ्रमण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे 15 आवासों का निर्माण कार्य बंद पाए जाने पर तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर शीघ्र आवास कंप्लीट करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत अमिलिया की चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर मैदानी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने अमिलिया में अमृत सरोवर और जल संरक्षण-संवर्धन के विकास कार्यों का भी जायजा लिया।