Satna News ,सतना।। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने सोमवार को जिले के बाटम में रहे 10 पटवारियों और प्रत्येक तहसील के 5-5 बाटम में रहने वाले पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम एपी द्विवेदी, जीतेन्द्र वर्मा, सुधीर बेक, नीरज खरे, आरएन खरे, राहुल सिलाडिया, एसएलआर मुन्नालाल तिवारी भी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि में एनपीसीआई और के-वायसी पेंडिंग की अधिक संख्या वाले जिले के बाटम के 10 पटवारियों से वन-टू-वन जानकारी लेकर समीक्षा की। इनमें सर्वाधिक लंबित एनपीसीआई के प्रकरण पटवारी हल्का पिंडरा, खरवाही, नयागांव, कामता, अबेर, सेजवार, बिहरा, ऐरा, नयागांव, नरदहा के पाए गए।
संबंधित पटवारियों को फौती प्रकरण छोड़कर शेश सभी प्रकरण 15 दिवस के भीतर निरंक करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सर्वाधिक ई-केवायसी लंबित प्रकरण हल्का नयागांव, कामता, खरवाही, जैतवारा, सराय, कोटर, पिंडरा, बांधा, पाथर कछार, असरार में पाए गए। अपर कलेक्टर ने कहा कि 15 प्रकरण से अधिक लंबित वाले हल्के के पटवारियों को एसडीएम नोटिस जारी करें। राजस्व कार्यो में जिले के बाटम में रहे 10 पटवारियों की 19 जुलाई को पुनः बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कार्यों में सुधार नहीं पाए जाने पर जिला स्तर से पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।