Satna News :75 प्रतिशत से कम खाद्यान्न वितरण के निकायों के जेएसओ को कलेक्टर ने थमाया नोटिस

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

SATNA NEWS,सतना ।।सोमवार को संपन्न समय सीमा प्रकरणों की बैठक में राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा प्राथमिकता में रही। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सबसे पहले राशन दुकानों में खाद्यान्न का उठाव वितरण और अन्न उत्सव में खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। उन्होंने खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ0 परीक्षित झाड़े. आयुक्त नगर निगम राजेश शाही. अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह. एसडीएम आरती यादव. सुरेश यादव. आर0एन0 खरे. राजेश मेहता. जितेंद्र वर्मा. सुधीर बेक. डिप्टी कलेक्टर धर्मेंद्र मिश्रा. गोविंद सोनी. जनपद के सीईओ. नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में बताया गया कि जिले की राशन दुकानों में जून माह का वितरण 90 प्रतिशत. जुलाई माह का डिस्पैच 72 प्रतिशत हुआ।

इसे भी पढ़े – Satna News : मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिले के 3 सेक्टरों में 818 राशन दुकानों में ट्रांसपोर्टर द्वारा खाद्यान्न पहुंचाया जाता हैं। अन्न उत्सव में जिले में 19 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण हुआ है। रामपुर बघेलान में सबसे कम 53 प्रतिशत ही खाद्यान्न वितरण हुआ है। कलेक्टर ने निकायवार समीक्षा करते हुए 75 प्रतिशत से कम खाद्यान्न वितरण वाले जेएसओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एमडीएम के समूहों को समय पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाने के मामले में कलेक्टर ने अगले हफ्ते विकासखंडवार समूहों को कब और कितना खाद्यान्न मिला है। इसकी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here