सतना,मध्यप्रदेश।। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में जिले के उत्तरा सॉफ्टवेयर में दर्ज टीएल पत्रकों की विभागवार और प्रकरणवार समीक्षा की। उद्यानिकी विभाग के टीएल पत्रकों की समीक्षा के दौरान बिना देखे गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर कलेक्टर ने उप संचालक उद्यान एनएस कुशवाहा को टीएल पत्रक नहीं देखने और गंभीरता से नहीं लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
माह के अंतिम दिवस समारोह पूर्वक होगी सेवानिवृत्ति
प्रत्येक माह सेवा से निवृत्त होने वाली शासकीय सेवकों को अब माह के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समारोह पूर्वक सेवानिवृत्त कर विदाई दी जाएगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जिस विभाग के कर्मचारी, अधिकारी रिटायर हो रहे हैं, वह विभाग समारोह के आयोजन की व्यवस्था करेगा।