Satna News : चित्रकूट अमावस्या मेला की तैयारियों का कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा, मेला में लाखो की संख्या में पहुचते है श्रद्धालु

सतना।।सतना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चित्रकूट में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले 5 दिवसीय दीपावली अमावस्या मेला के दौरान देश एवं प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचते हैं। इस वर्ष दीपावली अमावस्या मेला 22 से 26 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा। प्रशासन द्वारा मेला आयोजन की आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।

अमावस्या मेले के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधाओं और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था और इंतजाम किए जा रहे हैं। मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता बुधवार को चित्रकूट पहुंचे और मेला परिक्षेत्र सहित विभिन्न मुख्य स्थानों और पार्किंग स्थल का भ्रमण किया। इस मौके पर एसडीएम पीएस त्रिपाठी, एसडीओपी आशीष जैन, थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – जनसुनवाई में दिव्यांग से अभद्रता करना ADM को पड़ा महंगा, CM शिवराज ने हटाया,कहा अशोभनीय व्यवहार करने वाले संवेदनहीन अधिकारी की जरूरत नही

कलेक्टर श्री वर्मा ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये भीड़ प्रबंधन (क्राउड मैनेजमेंट) पर विशेष फोकस रखें। मेला स्थल के विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक मैनेजमेंट और बैरिकैटिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here