Satna News :आंगनवाडी के समय मे बड़ा बदलाव, अब सुबह 9 बजे से खुलेगी आंगनवाड़ी केंद्र

SATNA NEWS ,सतना।। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा जिले में ग्रीष्म ऋतु के प्रभाव से तापमान में वृद्धि होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश तक आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह द्वारा आगनवाडी केन्द्र में गतिविधियों के संचालन की समयसारणी जारी की गई है। जिसके अनुसार प्रातः 9 बजे आंगनवाडी खोलना तथा बच्चों का स्वागत करना, बच्चों की साफ-सफाई का अवलोकन तथा आवश्यकतानुसार बच्चों की व्यक्तिगत साफ-सफाई, प्रातः 9ः30 बजे से 10 बजे तक सामूहिक गतिविधियों का आयोजन, प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक नास्ता, 10ः30 से 11 बजे तक बच्चों के द्वारा स्वतंत्र खेल,

इसे भी पढ़े – Satna News : व्यापारिक हितों के साथ सामाजिक सरोकार से भी जुडा है चेम्बर आफ कामर्स,वित्तमंत्री ने दिलाई नवीन कार्यकारिणी को शपथ

प्रातः 11 बजे से 11ः30 बजे तक छोटे समूह की गतिविधियों का आयोजन प्रातः 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक रचनात्मक खेल एवं बाहरी खेल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक भोजन एवं बच्चों को उनके गन्तव्य (अभिभावकों) तक पहुंचाना निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे से 3ः30 बजे तक थर्ड मील, पोषण परामर्श, मंगल दिवस, वृद्धि, निगरानी, किशोरी बालिका योजनान्तर्गत परामर्श गृह भेंट तथा अपरान्ह 3ः30 से 4 बजे तक रिकार्ड संधारण का कार्य किया जावेगा।

सतना जिले की हर छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप, तो देरी किस बात की अभी क्लिक करे और डाऊनलोड करें एप

Exit mobile version