सतना।19 जुलाई। शुक्रवार। विकसित भारत और हमारी भूमिका पर प्रखर उद्बोधन होगा।आज देश में एक देश एक विधान रामराज्य और जनसंख्या असंतुलन के रूप में बहुत से चुनौतियां सामने खड़ी हुई हैं। भारत के ऐसे ही प्रमुख खतरों और उनके स्थाई समाधान विषय पर बेबाक उद्बोधन देने वरिष्ठ संविधान विशेषज्ञ प्रखर वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय 21 जुलाई को सतना पधार रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक सिंघई संजय जैन ने बताया कि केशव बलीराम हेडगेवार स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में एकेएस यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित इस व्याख्यान माला के द्वितीय पुष्प के अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय विवाह के कुलपति डॉ. राजकुमार आचार्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। छल, बल, प्रलोभन से धर्म परिवर्तन तथा ऐसे ही अनेक विषयों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने एवं सनातन मूल्यों का पक्ष दृढ़ता से रखने के लिए अश्विनी उपाध्यक्ष जाने जाते हैं। न्यास के संरक्षक मनमोहन माहेश्वरी, अध्यक्ष चिंतामणि चतुर्वेदी एवं सचिव ललित शर्मा ने देश व संविधान की प्रखर आवाज सुनने एवं वैचारिक अधिष्ठान के इस विशिष्ट आयोजन में सभी नागरिक बंधुओ तरुणाई जागरूक युवको बेटियों से शामिल होने का आग्रह किया है।