SATNA NEWS सतना।। शिक्षा प्रत्येक मनुष्य का अधिकार है और कोविद के बाद विश्वभर में शिक्षा का स्तर निरंतर गिरता गया इसलिए शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सतत सहायम् फाउंडेशन द्वारा 9 सितंबर 2022 से वार्ड क्रमांक 02, सतना में एक निःशुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया , जिसका आंशिक संरक्षण पूर्व पार्षद शिवशंकर गर्ग तथा साथियों द्वारा किया जा रहा।
हर जन शिक्षा की सोच के साथ सतत सहायम् फाउंडेशन द्वारा मुकुंदपुर के आगे दोबहट ग्राम में परसिया सचिव श्री मति राखी श्रीवास्तव के गृह निवास में दूसरे निःशुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया। इस अवसर पर सतत सहायम् फाउंडेशन की संस्थापक तथा अध्यक्ष श्रद्धा पाठक, सदस्य अखंड तिवारी, केंद्र संचालिका तथा सदस्य श्री मति राखी श्रीवास्तव , ग्रामीण जन तथा बाल समूह उपस्थित रहे।
यहाँ क्लिक करे – ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें Satna Times News का app
साथ ही अध्यक्ष श्रद्धा पाठक ने विनम्र निवेदन किया है कि आप सभी इन निःशुल्क शिक्षा केंद्रों में आए देखें , पढ़ाएं, शिक्षण सामग्री व अन्य रूप से इन बच्चों तथा केंद्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए सतत सहायम् फाउंडेशन का सहयोग करें।