सतना न्यूज :ऊँचेहरा रेलवे फाटक बंद होने से कांग्रेस नेत्री डॉ रश्मि सिंह की नेतृत्व में नाराज ग्रामीण रेलवे फाटक पर पहुंचे

ऊँचेहरा रेलवे फाटक बंद होने से कांग्रेस नेत्री डॉ रश्मि सिंह की नेतृत्व में नाराज ग्रामीण रेलवे फाटक पर पहुंचे

Satna News,सतना।। ऊंचेहरा डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऊंचेहरा ने पुनः ऊंचेहरा रेलवे फाटक चालू कराए जाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर ही रेल अधिकारियों से बात कर ऊंचेहरा फाटक पुनः खोले जाने पर चर्चा की। डॉक्टर रश्मि सिंह कहा कि रेल्वे विभाग की तानाशाही रवैया के चलते अंडरग्राउंड ब्रिज बनाने से पहले ही ऊंचेहरा रेल्वे फाटक बंद कर देना पूरी तरह से गलत है।

ऊँचेहरा रेलवे फाटक बंद होने से कांग्रेस नेत्री डॉ रश्मि सिंह की नेतृत्व में नाराज ग्रामीण रेलवे फाटक पर पहुंचे

रेलवे प्रशासन यदि आम जनता की मांग और जरूरत का ख्याल रख जल्द से जल्द ऊंचेहरा फाटक नही खोलता है,तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन कर आम जनता के न्याय की लड़ाई लड़ेगी। क्योंकि जहां पर उंचेहरा क्षेत्र की आधे से अधिक गांवों की आवादी का आवागमन प्रभावित हो रहा है! 20 मीटर की दूरी को 5 से 6 किलोमीटर के चक्कर लगाने के लिए रेल प्रशासन ने आम पब्लिक को मजबूर कर दिया! अतः जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है! स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित होंगी!



आकस्मिक किसी बीमार ब्यक्ति को हास्पिटल लाते समय अतिरिक्त दूरी के कारण मौत भी हो सकती हैं। छात्राओ को भी काफ़ी नुकसान हो रहा है।जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रबंधन की होगी!आखिर रेल प्रबंधन जन हित को नज़र अंदाज़ कर क्षेत्र की जनता के साथ घिनौनी हरकत करने का काम किया है!हम ऐसी ब्यवस्था की घोर निन्दा करते हैं और विरोध करते हैं! जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड. लालबहादुर सिंह, हरीश ताम्रकार, उमेश द्विवेदी,मुबारक अली, सुरेश पाठक, राम बिहारी परौहा, देवी सिंह,अतुल गौतम, पवन ताम्रकार,राजेंद्र ताम्रकार,शिवांशु समदरिया, छोटेलाल सिंह,चंद्रभान सिंह, बलिराम सिंह, रामजस प्रजापति, मनोज कुशवाहा, विनोद सिंह, रोहित सिंह, राजकुमार सिंह,विष्णु लोधी, बाबूलाल लोधी, अरुण प्रजापति, प्रदीप कुमार लोधी, रामप्यारे प्रजापति, रविशंकर प्रजापति, रामप्यारी प्रजापति सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here