सतना न्यूज :एकेएस के माइनिंग स्टूडेंट्स की एनएमडीसी पन्ना की विजिट

सतना।। एकेएस के माइनिंग स्टूडेंट्स ने मझगवा में स्थित एशिया की एकमात्र हीरा खदान की विजिट की। इस विजिट का उद्देश्य था की स्टूडेंट पाठ्यक्रम में जो स्टडी करते है वह प्रैक्टिकल करके जानना। इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी.के. प्रधान ने हीरा खदान के समूचे इतिहास और उसकी जानकारियां स्टूडेंट्स से शेयर की।

उन्होंने बताया कि इसको यह पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन से अनुबंध समाप्त होने के बाद बंद किया गया था। 2020 में इसे बंद कर दिया गया था। इस वर्ष भी फैकल्टी के साथ एनएमडीसी के दौरे पर गए और जानकारियां प्राप्त की।



विजिट के दौरान स्टूडेंट का मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञ ने किया। विजिट पर माइनिंग विभाग के डॉ.जी.के. प्रधान ,डॉ.अनिल कुमार मित्तल और सभी फैकल्टी ने स्टूडेंट्स का विषयवाग मार्गदर्शन किया । विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विजिट पर खुशी जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here