Satna News :एकेएस बायोटेक फैकल्टी कीर्ति समदरिया को पीएचडी हुई अवार्ड

Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय,डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक की वरिष्ठ फैकल्टी कीर्ति समदरिया को पीएचडी अवार्ड हो गई है। उन्हें अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र विषय में यह उपाधि प्रदान की गई है। उनके मार्गदर्शक डा. ओ.पी.राय, प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र,शासकीय पी.जी. कॉलेज सतना रहे।

डॉ. कीर्ति समदरिया के शोध का विषय फाइटो केमिकल एनालिसिस एंड वैलुएशन ऑफ एन्टीमाइक्रोबियुल एंड एन्टी ऑक्सीडेंट एक्टिविटी ऑफ एकाइरंथस एस्पेरा एंड एन्ड्रोग्राफिस पैनीकुलाटा’ था ।उनकी इस उपलब्धि पर विश्व विद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, डॉ.आर.एस. निगम,डॉ.कमलेश चौरे के साथ विश्वविद्यालय के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर और फैकल्टी मेंबर्स ने उन्हें शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version