Satna News :एग्रीकल्चर थीम पर एग्री फेस्ट 2023, एकेएस विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वृहद आयोजन

Image credit by social media

सतना।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में दो दिवसीय एग्री फेस्ट 2023 का वृहद आयोजन 22 दिसंबर को प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे। माननीय श्री बी.पी. सोनी जी की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में यह प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम फैकेल्टी आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।

Image credit by social media

प्रथम दिन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बीपी सोनी जी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शेखर मिश्रा और डीन एस. एस.तोमर, प्रतिकूलपति डॉ. हर्षवर्धन, प्रोफे.आर.एस. त्रिपाठी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया। विश्वविद्यालय के ई ब्लॉक में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों के द्वारा 15 प्रतियोगिताएं मेहंदी, रंगोली,पेपर प्रेजेंटेशन,रस्साकशी के साथ अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़े – Satna News : सतना में दर्दनाक हादसा, तेजरफ्तार बस ने बाइक सवार माँ बेटे को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए एग्री फेस्ट के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं को सीखने का वृहद स्तर पर मौका मिलता है और एकेएस विश्वविद्यालय की यह कोशिश है कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अधिकतम ज्ञान प्राप्त करें।

Image credit by social media

एग्रीकल्चर थीम पर आधारित इस इवेंट के कनविनर डॉ. रमा शर्मा और शीलेंद्र उपाध्याय ,ऑर्गनाइजिंग सेकेट्री अंकित भगत कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग प्रमुख डॉ. नीरज वर्मा, डॉ अजीत सराठे, इंजी, राजेश मिश्रा के साथ एग्रीकल्चर संकाय के समस्त फैकल्टी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा और कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here