Satna News :पल्स पोलिया अभियान का अतिरिक्त चरण सतना में प्रारंभ,राज्यमंत्री ने पिलाई  पोलिया की दवा

SATNA NEWS, सतना।। भारत शासन के निर्देशानुसार म.प्र. के 16 जिलों के साथ-साथ सतना जिले में भी पल्स पोलियो अभियान 28 मई से 30 मई तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंच कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

Image credit by satna times

महापौर योगेश ताम्रकार और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला चिकित्सालय सतना में बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाई। नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बघेलान में विधायक विक्रम सिंह ने पल्स पोलियो अभियान में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

इसे भी पढ़े – Satna News :नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में एसडीएम जितेंद्र वर्मा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में जिला कुष्ठ अधिकारी एवं सोहावल ब्लॉक प्रभारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने कल ही जन्मी सौहोला ग्राम की नवजात बच्ची को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का श्री गणेश किया।

इसे भी पढ़े – Mandsaur Road Accident : MP के मंदसौर में बड़ा हादसा, यात्री बस पलटने से 3 की मौत, 20 यात्री हुए घायल

अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है। माप राउंड के तहत 29 और 30 मई को भी दवा पीने से छूटे गए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। सतना जिले में अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 3 लाख 62 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version