Satna News :निर्वाचन जैसे अति संवेदनशील महत्वपूर्ण कार्य पर लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को अपर कलेक्टर ने किया निलंबित

सतना,मध्यप्रदेश।। फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य में कर्तव्य पर अनुपस्थित रहने पर कोटर तहसील अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 17 निमहा के बीएलओ रामसुन्दर कोल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Image credit by social media

नोटिस का जवाब प्रस्तुत न करने तथा फार्म 6, 7, 8 तहसील कोटर में जमा न करने के कारण निर्वाचन जैसे अति संवेदनशील महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार द्वारा श्री कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इसे भी पढ़े – Maihar News :मुख्यमंत्री ने मां शारदा को समर्पित किया नवगठित जिला मैहर, कहा – मैहर में मां शारदा लोक तथा हर की पौंड़ी का होगा भव्य निर्माण 

निलंबन अवधि में श्री कोल का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपुर बघेलान नियत किया गया है। श्री कोल को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Exit mobile version