SATNA NEWS : प्लाट में खड़ी चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

SATNA NEWS, सतना।। मामला है सतना जिले जहा उपेंद्र सिंह परिहार पिता राम कृपाल सिंह परिहार उम्र 64 वर्ष निवासी पन्ना नाका उमरी वार्ड नंबर 2 थाना सिविल लाइन सतना  ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरे चार पहिया बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 19 टी 2818 विक्रम पेट्रोल पंप पन्ना नाका उमरी वार्ड क्रमांक 2 के पीछे मेरे घर के बगल में खाली प्लाट में खड़ी रहती थी दिनांक 21/1/2023 को रात्रि लगभग 2:00 बजे से 02:30  बजे के बीच  अज्ञात चोर मेरे वाहन क्रमांक एमपी 19 टी 2818 को चुरा कर ले गए।

रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सहर में लगे  सीसीटीवी फुटेज और फरियादी के पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किया गया । फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति दिखे दोनो चोरों में से एक आदमी  नीली कलर की जैकेट पहने है जिसके बाह में सफेद कलर की पट्टी है तथा भूरे कलर के टोपा से मुंह ढका हुआ है और दूसरे चोर ने गुलाबी रंग का स्वेटर पहने हुए है जिसकी बाह में भी सफेद कलर है जिसकी फुटेज दिखाकर मुखबिरो को आसपास और हुलिए से मिलते जुलते व्यक्ति की तलाश  और जानकारी हेतु मामूर किया । तब मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की इसमें से एक व्यक्ति सातिर चोर ऋतुराज सिंह निवासी उमरी लग रहा है जो वर्तमान में ग्राम मढ़ी कला नागोद में ढाबा संचालित करता है तब संदेही की पता तलाश किया जो नही मिला,

यह भी पढ़े – Seoni News : दिल्ली से चोरी की गई टोयोटा फार्च्यूनर सिवनी में जब्त

तब ग्राम मढ़ी कला पहुंचकर संदेही की तलाश किया तो दूसरे चोर के हुलिए से मिलता जुलता वैसे ही कपड़े पहने हुए व्यक्ति दिखा जिससे उसका नाम पता पूंछा तो अपना नाम धर्मेंद्र सिंह बताया जिससे घटना और घटना दिनांक के समय को लेकर कड़ाई से पूंछ ताछ किए तो धर्मेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों ऋतुराज सिंह और सिराज खान के साथ मिलकर बोलेरो वाहन चोरी करना स्वीकार किया और इसके अतिरिक्त एक और बोलेरो वाहन घंसौर जिला सिवनी से दिनांक 29/1/23 को चोरी करना स्वीकार किया जो ढाबा में ही छिपाकर रखना स्वीकार किया। शिवनी घंसौर थाना से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त वाहन अज्ञात चोरों ने चोरी किया है जिस पर थाना घंसोर में अपराध क्रमांक 26/23 धारा 379 पंजीबद्ध है तब सिवनी घंसौर से चोरी किए हुए वाहन को जप्त कर कब्जे पुलिस ले लिया और सतना से चोरी किया हुआ बोलेरो वाहन अन्य दो फरार आरोपियों के पास होने की बात बताई जिस पर आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए ओरिजनल नंबर प्लेट बदल कर फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया था सतना से चोरी किए बोलेरो वाहन का ओरिजनल नंबर प्लेट भी आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक हिरासत में रखने के लिए माननीय न्यायालय के समछ पेश किया गया जहां से उसे सेंट्रल जेल सतना भेज दिया गया।

Exit mobile version