रीवा में तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार को टक्कर मरते डिवाइडर से टकराई कार, लाइव फुटेज देखे..

Rewa News :रीवा शहर में तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक और स्कूटी सवार को तेज टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई है, गंभीर रूप से घायल को अस्पताल लाया गया है। जहां एक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

रीवा में तेज रफ्तार का कहर – Rewa News

घटना संबंध में बताया गया कि बृजेन्द्र मिश्रा उम्र 55 वर्ष निवासी नेहरु नगर थाना समान मंगलवार की रात स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे वे चोरहटा थाने के गोड़हर के पास पहुंचे, तभी उनकी स्कूटी को वहां से तेज रफ्तार से गुजर रही कार ने टक्कर दी इस दौरान एक बाइक सवार को भी कार ने टक्कर मारी है , वही घटना के बाद कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई, कार की टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सहित मृतक सड़क के किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस का दी। पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद कार सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है, वही इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार बाइक और स्कूटी को टक्कर मारते नजर आ रही है,

Exit mobile version