SATNA NEWS ,सतना।।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निवास कार्यालय भोपाल से जिले अंतर्गत अनुभाग मैहर, अमरपाटन, नागौद, रामपुर बाघेलान एवं सतना नगर के रहवासियों एवं हितग्राहियों के द्वारा की गई शिकायत प्राप्त हुई। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा शिकायत प्राप्त होने के उपरांत शिकायत के त्वरित एवं उचित निराकरण कराये जाने बाबत संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया।
निर्देश प्राप्ति के पश्चात संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य विभागों के जांच दल के माध्यम से तत्काल शिकायत की जांच करायी गयी और शिकायतों का शीघ्र समाधान कराया गया।इसी क्रम में नागौद अनुभाग अंतर्गत शिकायतकर्ता अरुणेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम हिलौंधा के द्वारा नालियों की सॉफ-सफाई नहीं होने के संबंध में की गयी शिकायत को तत्काल संज्ञान में लिया गया और संबंधित कर्मचारियों के द्वारा शीघ्र समाधान कराकर नाली को साफ कराया गया।
इसे भी पढ़े – Satna News :कमिश्नर ने किया मतदान केन्द्र क्रमाक 129 और 135 का निरीक्षण
शिकायत के त्वरित निराकरण कराये जाने की कार्यवाही से शिकायतकर्ता अरुणेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम हिलौंधा तहसील नागौद जिला सतना पूर्णतः संतुष्ट है। इस प्रकार जिले के पांच अनुभाग अंतर्गत 63 शिकायतों का त्वरित निराकरण कराया गया।शिकायतो के त्वरित निराकरण कराये जाने की कार्यवाही से संबंधित शिकायतकर्ता पूर्णतः संतुष्ट है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक