सतना,मध्यप्रदेश (Satna News Today)।। नागौद थाना क्षेत्र के पोंडी चौकी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपियों के पास से 7 पेटी शराब पकड़ी है जिसकी कीमत 23000 रुपए की बताई गई है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पोंडी चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक अरुण त्रिपाठी के मुताबिक शनिवार रात 9 बजे के करीब मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि पहाड़ की तलहटी कुलगढ़ी जलाशय के पास नहर के ऊपर दो लोगों द्वारा पैकारी करने शराब की पेटी रखी गई है। पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा उप पुलिस अधीक्षक नागौद के आदेशानुसार स्टॉफ लेकर पहुंच गए।
इसे भी पढ़े – सड़क हादसे में सतना के तीन श्रद्धालुओं की मौत, विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने गए थे डोंगरगढ़
पुलिस को देख आरोपी शराब की पेटी को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे जिन्हें मौके से ही घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी आनंद उर्फ नंदू कुशवाहा पिता गणेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी पोड़ी एवं बाबूलाल प्रजापति पिता दुलिया प्रजापति उम्र 58 वर्ष निवासी पिथौराबाद बताया गया है । जिन्हे पकड़ने में पोंडी चौंकी के समस्त स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।