Satna :बुजुर्ग के आशीर्वाद से अभिभूत हुई डॉ स्वपना

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना के कोने कोने मे चल रहे डॉ स्वपना के नेतृत्व मे 16 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच अभियान का पाँचवा दिन आज यू सी रोड घूरदान्ग और पौराणिक टोला रेल्वे फाटक के पास आयोजित किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सम्मिलित हो रहे हैं। लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ आगर किन्ही भी व्यक्ति को मौसमी बीमारी जैसे वाइरल बुखार, सर्दी-खांसी की समस्या है तो प्रशिक्षित डॉक्टर्स की टीम उनका शिविर मे जांच कर दवाई देने का भी काम कर रहे हैं । इसके साथ ही सम्मिलित हुए लोगों के लिए पनि-फल इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है।

Image credit by social media

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे स्वास्थ्य जांच के साथ साथ अनेकों आत्मीय क्षण देखने को भी मिल रहे हैं। ऐसा ही क्षण हमारे संवाददाता को देखने को मिल जब एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर मे पहुंचे। वहाँ उनकी मुलाकात डॉ स्वपना से हुई, डॉ स्वपना स्वयं ही बुजुर्ग व्यक्ति की परेशानियों को सुन उन्हे उचित परामर्श देने का काम किया। साथ वो उन्हे दवाईयों के काउन्टर पर ले जाकर उन्हे दवाइयाँ दिलवाई। इस सेवा भाव से अभिभूत होकर बुजुर्ग ने डॉ स्वपना के सिर पर हाथ रख उन्हे अपना आशीर्वाद दिया।

इसे भी पढ़े – Betul News :बैतूल कलेक्टर के ट्विटर हैंडल से सरकार विरोधी पोस्ट रीट्वीट,हैंडलर बर्खास्त, जाने क्या था सरकार विरोधी पोस्ट..

जब हमारे सतना टाइम्स के संवाददाता ने बुजुर व्यक्ति से बात की तो उन्होंने यह कहा की मुझे शहर मे पहली बार ऐसी व्यवस्था देखने को मिल रही है। जहां मेरे खून पेशाब की जांच एकदम निःशुल्क हुई उसके अलावा मुझे हल्के बुखार की परेशानी थी उसकी दवा भी मुझे दी गई। डॉ स्वपना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की बिटिया ने मेरा बहुत मान रखा और सच मे ये सतना के लोगों के लिए बहुत नेक कार्य कर रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ की ये जो बीमारी मुक्त सतना के अभियान मे लागि हैं, भगवान इन्हे जरूर सफलता देंगे।

इसे भी पढ़े – Satna :स्वास्थ्य शिविर मे दिखा डॉ स्वपना के ममतामयी क्षण

आज सुबह निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के पांचवे दिन का शुभारंभ विघनहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा करके किया गया। आज के स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ स्थानीय पार्षद संनु अवस्थी जी उनके साथ संदीप भारती जी, अशोक चतुर्वेदी जी, पंकज मिश्रा जी , गणेश प्रशाद मिश्रा जी, रवि शंकर पयाशी जी,विमल पयाशी जी सहित अनेकों गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे किया गया। कल यही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बढ़ैया टोला, दुर्गा मंदिर के नजदीक एवम् राजेन्द्र नगर मे आयोजित है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version